profilePicture

मार्च 2017 तक हो जायेगा निर्माण

न्यू किऊल रेल ब्रिज. लखीसराय पहुंचे रेल अधिकारियों ने दी जानकारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 4:31 AM

न्यू किऊल रेल ब्रिज. लखीसराय पहुंचे रेल अधिकारियों ने दी जानकारी

स्टेशन पर मौजूद समस्याओं को जानने व रेलवे की उपलब्धियां लोगों को बताने के लिए रेलवे कार्यक्रम चला रहा है. इसी क्रम में रेल मंडल दानापुर के अधिकारी गुरुवार को लखीसराय पहुंचे. मौके पर पत्रकारों के साथ संवाद के क्रम में अधिकारियों ने बताया कि किऊल नदी पर बन रहा नया पुल मार्च 2017 तक बनकर तैयार हो जायेगा.
लखीसराय : केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर रोड शो के माध्यम से वहां की समस्याओं को जानने व रेलवे की उपलब्धियां लोगों को बताने के लिए पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है़ इसी क्रम में गुरुवार को रेल मंडल दानापुर के जनसंपर्क पदाधिकारी आरके सिंह, सीनियर डीइएन सुमित वत्स एवं एसीएम एस भट्टाचार्य ने रोड शो के तहत लखीसराय स्टेशन पर वाणिज्य पर्यवेक्षक कार्यालय में पत्रकारों के साथ संवाद किया़ हालांकि इस दौरान उन्हें रेलवे की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाने की जगह लखीसराय व किऊल स्टेशनों की समस्याओं संबंधित शिकायतों से ही जूझना पड़ा. अधिकारियों ने शिकायतों के जल्द निबटारे की बात भी कही़
मार्च 2017 तक लखीसराय में नया स्टेशन व यार्ड भी होगा तैयार : एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि किऊल नदी पर बन रहा नया पुल मार्च 2017 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके साथ ही लखीसराय में नया स्टेशन व यार्ड भी तैयार होगा़ अधिकारियों ने कहा कि नये पुल से गाड़ियों के परिचालन शुरू होने पर पुराने पुल को निरस्त कर दिया जायेगा़
पुराने पुल को किऊल-लखीसराय स्टेशन के बीच सड़क मार्ग बनाने के सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रेल मंत्रालय में प्रस्ताव भेजना चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को उनके द्वारा भी भेज दिया जायेगा़ किऊल व लखीसराय स्टेशन पर प्रतिदिन एक ही टिकट काउंटर खुलने के सवाल पर अधिकारियों ने मौजूद बुकिंग सुपरवाईजर को नियमित दो काउंटर खोलने का आदेश दिया़
कोई भी अपने फंड से यात्री सुविधा का करा सकते हैं काम: अधिकारियों ने कहा कि रेलवे के अलावे कोई भी जनप्रतिनिधि या व्यक्ति व संस्था अपने संस्थागत फंड से रेलवे में यात्री सुविधा का काम करा सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए संबंधित जनप्रतिनिधि व अन्य को इसका प्रस्ताव रेलवे को देना होगा तथा रेलवे उससे संबंधि बजट बनाकर उन्हें देगा़ इसके बाद रेलवे को फंड उपलब्ध कराने के बाद रेलवे द्वारा ही उस दिशा में कार्य कराया जायेगा़
लखीसराय जंकशन पर लगेगा यूपीटी व एनटीइएस सिस्टम
रेल अधिकारियों ने बताया कि लखीसराय व किऊल में टिकट काउंटर पर यूपीटी सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इससे साधारण टिकट के साथ-साथ रिजर्वेशन टिकट भी मिल सकेगा़ वहीं पूछताछ कार्यालय में नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम(एनटीइएस) जल्द लगाने की बात कही़ ताकि यात्रियों को सही से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिल सके़ दोनों स्टेशनों पर पेयजल व शौचालय सुविधा से जुड़ी समस्या पर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है, छह महीने की अंदर यह समस्या दूर कर ली जायेगी़ उन्होंने बताया कि लखीसराय स्टेशन के बाहर रेल परिसर की मरम्मती का काम भी जल्द करा दिया जायेगा, इसके लिए व्यवस्था कर दी गयी है़ वहीं नया बाजार पंजाबी मुहल्ला की ओर सड़क निर्माण पर अधिकारियों ने फंड नहीं रहने की बात कही़
प्रस्ताव बनाकर भेजें जनप्रतिनिधि
रेल अधिकारियों ने कहा कि रेलवे में यात्रा संबंधित असुविधाओं को दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने स्तर से प्रस्ताव बनाकर रेलवे के पास भेजें, ताकि इस दिशा में रेलवे प्रशासन का भी ध्यान जा सके़ उन्होंने कहा कि सिर्फ मौखिक कहने से नहीं, बल्कि इससे संबंधित लिखित प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता है़

Next Article

Exit mobile version