अपने अधिकार के लिए करें संघर्ष
राज्य स्तरीय आयोजन. सेविका-सहायिका से बोली समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहा कि सूबे में लगभग एक लाख 20 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका में से 91 हजार तकरीबन नियोजित हो चुकी हैं, आगे नियोजन प्रक्रिया जारी है. लखीसराय : शनिवार को नगर के टाउन हॉल में बिहार राज्य आंगनबाड़ी […]
राज्य स्तरीय आयोजन. सेविका-सहायिका से बोली समाज कल्याण मंत्री
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहा कि सूबे में लगभग एक लाख 20 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका में से 91 हजार तकरीबन नियोजित हो चुकी हैं, आगे नियोजन प्रक्रिया जारी है.
लखीसराय : शनिवार को नगर के टाउन हॉल में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक का दो दिवसीय चतुर्थ राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा, पूर्व एमएलसी उषा सहनी, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल व अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अपने उद्घाटन भाषण में मंजु वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की समस्याओं का निबटारा के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की मानदेय भुगतान से लेकर पोषाहार वितरण मद में केंद्र व राज्य सरकार के बीच 60-40 फीसदी की राशि मद मिला कर प्रति आंगनबाड़ी केंद्र राशि आवंटित किये जाते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को अपनी मेहनत के अनुसार पारिश्रमिक नहीं मिलता है. जबकि इस योजना से शिशु दर में कमी आंगनबाड़ी टीकाकरण अभियान की देन है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं से ईमानदारी पूर्वक संगठित होकर अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिकार के लिए संघर्ष करने की भी अपील की. मंत्री ने कहा कि समाज के अभिवंचित व कमजोर वर्ग के लोगों के बीच आंगनबाड़ी कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर नारी शिक्षा बढ़ावा दिये जाने की भी बातें कही. मंत्री ने कहा कि सूबे में लगभग एक लाख 20 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका में से 91 हजार तकरीबन नियोजित हो चुकी है, आगे नियोजन प्रक्रिया जारी है. मंत्री ने दो टूक कहा कि बजटीय प्रावधान की स्वीकृति के बाद आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे. उन्होंने कहा कि इस बाबत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात रखकर पेश करूंगी. सम्मेलन में मुख्यवक्ता अमरजीत कौर ने केंद्र सरकार पर निजी करण को बढ़ावा देने व मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने सभी सेविका-सहायिका से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित नौ अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने की भी अपील की. स्वागत भाषण प्रदेश अध्यक्ष उषा सहनी ने की जबकि अध्यक्षता का प्रमोद शर्मा ने किया. इनके अलावे सम्मेलन को बीबी विजय लक्ष्मण, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह ने भी संबोधित किया.