डकरा में भी फैली डायरिया, दो मरीज सदर अस्पताल में भरती
लखीसराय. जिले के अन्य क्षेत्रों के साथ अब सदर प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू दिया है़ सोमवार को जहां हसनपुर की एक बच्ची डायरिया से पीड़ित मिली, वहीं मंगलवार को डकरा में भी डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है़ डकरा गांव में अब तक लगभग […]
लखीसराय. जिले के अन्य क्षेत्रों के साथ अब सदर प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू दिया है़ सोमवार को जहां हसनपुर की एक बच्ची डायरिया से पीड़ित मिली, वहीं मंगलवार को डकरा में भी डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है़ डकरा गांव में अब तक लगभग आधा दर्जन लोग डायरिया के शिकार हो चुके हैं.
गांव से दो डायरिया पीड़ित मरीजों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. जिसमें उमेश सिंह की पत्नी 60 वर्षीय मालती देवी व गुड्डू सिंह का 13 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. इस संबंध में डकरा के पूर्व मुखिया मुकेश ठाकुर ने बताया कि गांव में कई लोग डायरिया पीड़ित हैं, जिसमें कुछ लोगों का इलाज किया गया है तथा कई लोग प्राइवेट से इलाज करवा रहे हैं.
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा मुकेश कुमार ने बताया किमंगलवार को दो लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है तथा अन्य लोगों को भी सदर अस्पताल में ही इलाज कराने के लिए गांव में मेडिकल टीम भेजी जा रही है़
किऊल-झाझा रेलखंड पर चेकिंग अभियान में बेटिकट यात्रियों से 12,850 रुपये जुर्माना की वसूली
लखीसराय : मंगलवार को किऊल-झाझा रेलखंड पर चलाये गये बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत 40 यात्रियों से समान सहित कुल 12 हजार 850 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई़ विशेष चेकिंग अभियान का नेतृत्व सीआईटी एसएन झा व महेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप कर रहे थे़