प्रधानाध्यापक ने सड़क हादसा रोकवाने की लगायी गुहार

अस्थायी पार्किंग के लिए सुरक्षा बल तैनात : एनपीइओ लखीसराय : बुधवार को एसआरएस उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण कुमार ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेज कर अशोक धाम मंदिर जाने के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित, बालगुदर एनएच 80 स्थित विद्यालय के समीप पड़े खाली मैदान में अस्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:18 AM

अस्थायी पार्किंग के लिए सुरक्षा बल तैनात : एनपीइओ

लखीसराय : बुधवार को एसआरएस उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिभूषण कुमार ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेज कर अशोक धाम मंदिर जाने के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित, बालगुदर एनएच 80 स्थित विद्यालय के समीप पड़े खाली मैदान में अस्थायी वाहन पार्किंग बनाये जाने पर आपत्ति प्रकट किया है. उन्होंने इसे बच्चों के लिए खतरनाक बताया है.
अपने पत्र में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बालगुदर गांव से एनएच 80 पार कर स्कूली बच्चे स्थानीय हाइस्कूल व उच्च माध्यमिक विद्यालय पार करते हैं. इस दौरान संकीर्ण गलियों के माध्यम से उन बच्चों को विद्यालय आना पड़ता है. बावजूद वैसे स्थानों पर वाहन पार्किंग करवाना सरासर सड़क हादसा को आमंत्रण देने के समान है. इस बीच नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि लखीसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप के द्वारा प्रदत्त एनओसी रिपोर्ट के आधार पर उक्त स्थान पर वाहन के अस्थायी पार्किंग करवाये गये हैं.
इस बीच संबंधित स्थान पर सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, बावजूद इस प्रकार की अटकलें पूर्णत: निरर्थक प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि बच्चों की हिफाजत में काेई कमी नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version