तीन मोबाइल कंपनियों ने चुकाये टैक्स

लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक से विभिन्न मोबाइल टावर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की़ यहां बतात दें कि विगत दो दिनों के दौरान आधा दर्जन से अधिक मोबाइल टावर को नवीनीरकण टैक्स नहीं चुकाने की वजह से नगर परिषद द्वारा सील कर दिया गया था़ जिसके बाद शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:19 AM

लखीसराय : बुधवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक से विभिन्न मोबाइल टावर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की़ यहां बतात दें कि विगत दो दिनों के दौरान आधा दर्जन से अधिक मोबाइल टावर को नवीनीरकण टैक्स नहीं चुकाने की वजह से नगर परिषद द्वारा सील कर दिया गया था़ जिसके बाद शहर में मोबाइल धारकों की परेशानी बढ़ गयी थी़ बुधवार को ईओ से मिलकर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने टैक्स भुगतान करने के लिए चार दिनों का समय मांगा है़ वहीं तीन मोबाइल टावरों का टैक्स बुधवार को भुगतान कर दिया,

जिस कारण उन्हें अपने टावर को चालू करने की इजाजत नगर परिषद द्वारा दे दी गयी. टैक्स भुगतान करने वालों में वोडा, रिलायंस जीआईओ व आइडिया शामिल हैं. इस बीच कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि संचार की आपात सेवा होने के मामालों पर आलाधिकारियों के निर्देशानुसार अन्य कंपनियों के टावर संचालकों को चार दिनों के अंदर नगरीय टैक्स भुगतान करने की हिदायत दी गयी है़ कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने वालों अभिषेक कुमार ठाकुर, आनंद भूषण पवन कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version