सतसंडा की पहाड़ी पर होगा सीढ़ी निर्माण: डीएम

रामगढ़ चौक/लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सुप्रसिद्ध किसकिंधा पहाड़ी स्थित भगवान विष्णु के चतुर्भुज स्वरूप की दर्शन कर पूजा-अर्चना कर नमन की. मौके पर सतसंडा मध्य विद्यालय में 8वें वर्ग के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की उपस्थिति में उन्होंने घरकुंडा शौचालय व परिशुद्ध पेयजल बनाने को लेकर आयोजित ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:18 AM

रामगढ़ चौक/लखीसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सुप्रसिद्ध किसकिंधा पहाड़ी स्थित भगवान विष्णु के चतुर्भुज स्वरूप की दर्शन कर पूजा-अर्चना कर नमन की. मौके पर सतसंडा मध्य विद्यालय में 8वें वर्ग के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की उपस्थिति में उन्होंने घरकुंडा शौचालय व परिशुद्ध पेयजल बनाने को लेकर आयोजित ग्रामीण चौपाल में जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सतसंडा स्थित किसकिंधा पहाड़ी पर भगवान विष्णु चतुर्भुज धाम तक सीढ़ी निर्माण के कार्य शीघ्र करवाये जायेंगे. मौके पर उन्होंने चतुर्भुज धाम तक बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की एक कमेटी बना कर संयुक्त पहल करने की भी नसीहत दी. लौटते क्रम में जिलाधिकारी आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहट पहुंच कर नवम व दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें भी अपने जीवनयापन में स्वच्छता अपनाने की सीख दी. इस क्रम में वे विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण देने की भी हिदायतें दी. मौके पर कई ग्रामीण व पदाधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version