चार एकड़ धान की मोरी में डाला जहर
लखीसराय : सदर प्रखंड के रेहुआ ग्राम के दर्जनों किसानों की नींद उड़ गयी है. किसान मुद्रिका सिंह, दिपेश कुमार, निलेश कुमार, राजकिशोर सिंह, नवलकिशोर निराला, नवीन सिंह, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, घोली सिंह सहित 50 किसानों के लगभग चार एकड़ खेत में लगी धान के बिचड़े में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा एट्राजीन (खरपतवार नाशक) […]
लखीसराय : सदर प्रखंड के रेहुआ ग्राम के दर्जनों किसानों की नींद उड़ गयी है. किसान मुद्रिका सिंह, दिपेश कुमार, निलेश कुमार, राजकिशोर सिंह, नवलकिशोर निराला, नवीन सिंह, मनोज सिंह, अवधेश सिंह, घोली सिंह सहित 50 किसानों के लगभग चार एकड़ खेत में लगी धान के बिचड़े में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा एट्राजीन (खरपतवार नाशक) दवा देकर नष्ट कर दिया गया. इन किसानों ने बताया कि इससे लगभग 31 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. किसानों ने बताया कि उनके धान का मोरी नष्ट हो गया है,
कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी : डीएओ मनोज कुमार ने बताया कि एट्राजीन दवा मक्का के खेतों में दी जाती है. यह खरपतवार समाप्त करने का काम आता है. अगर यह दवा धान के बिचड़े में पड़ जाये तो यह 72 घंटे में लहलहाते धान के मोरी को नष्ट कर देगा. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.