लखीसराय मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर

विद्यापीठ चौक के समीप लखीसराय मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़. लखीसराय : मंगलवार की शाम लखीसराय मुख्य मार्ग पर विद्यापीठ चौक के समीप एक बरगद का पेड़ गिर गया़ हादसे में एक मोटरसाइकिल बीआर 05 वाई 8040 एवं ठेला दब गया, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ़ हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 4:59 AM

विद्यापीठ चौक के समीप लखीसराय मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़.

लखीसराय : मंगलवार की शाम लखीसराय मुख्य मार्ग पर विद्यापीठ चौक के समीप एक बरगद का पेड़ गिर गया़ हादसे में एक मोटरसाइकिल बीआर 05 वाई 8040 एवं ठेला दब गया, लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ़ हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. इसकी जानकारी टाउन थाना को दी गयी़ सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व पेड़ को किनारे कराया़ इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका़

Next Article

Exit mobile version