लगता है जाम, होते हैं हादसे

परेशानी. ऑटो चालक व सब्जी वाले करते हैं सड़क का अतिक्रमण बालिका विद्यापीठ चौक पर ऑटो चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण के जाम लग रहा है. इससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है. मामले में नप प्रशासन द्वारा पहल नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है. लखीसराय : शहर के चर्चित बालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:20 AM

परेशानी. ऑटो चालक व सब्जी वाले करते हैं सड़क का अतिक्रमण

बालिका विद्यापीठ चौक पर ऑटो चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण के जाम लग रहा है. इससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है. मामले में नप प्रशासन द्वारा पहल नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है.
लखीसराय : शहर के चर्चित बालिका विद्यापीठ चौक पर ऑटो चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन में कठिनाई हो रही है. हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन मामले में नगर परिषद प्रशासन उदासीन है. इससे शहर वासियों में नप की कार्यशैली के के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है़‍ बालिका विद्यापीठ चौक से एक पथ सीधे पिपरिया, दूसरा बड़हिया, तीसरा सूर्यगढ़ा एवं चौथा लखीसराय शहर की ओर जाता है. सभी तरफ से वाहनों का परिचालन होता है, पर लखीसराय शहर की ओर जाने वाली सड़क ऑटो चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं के अतिक्रमण के कारण संकीर्ण हो गयी है. बड़े-छोटे वाहनों के परिचालन में कठिनाई होती है. हादसे की आशंका बनी रहती है.
बोले नप के कार्यपालक पदाधिकारी
वेंडिंग जोन बनाये जाने के बाद सड़क को अतिक्रमणमुक्त करवाया जायेगा.
संतोष रजक, कार्यपालक पदाधिकारी, नप
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प रह गया अधूरा
शहर के व्यवसायी शरदेंदु मोहन, सुनील कुमार, मनोज कुमार आदि ने बताया कि जिस तरह से लखीसराय आने वाले पथ का ऑटो चालकों व सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे छोटे-बड़े वाहनों को उस स्थान पर गुजरने में जाम से जूझना पड़ना पड़ता है. दुर्घटना भी हो जाती है़
इन लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने शहर को अतिक्रमणमुक्त करने का संकल्प लिया था, पर उनका संकल्प का अधूरा ही रह गया़ इसके परिणाम स्वरूप बालिका विद्यापीठ से जमुई मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर बाजार में जहां-तहां अतिक्रमण से वाहनों को जाम से जूझना पड़ता है़

Next Article

Exit mobile version