झाड़ी से 84 केन बीयर बरामद, एक तस्कर दो शराबी गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक की गयी छापेमारी धरपकड़ अभियान के तहत एक शराब के तस्कर समेत दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है.
लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक की गयी छापेमारी धरपकड़ अभियान के तहत एक शराब के तस्कर समेत दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बंशीपुर स्टेशन के पास झाड़ी से 84 केन बीयर बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा के पास चेकिंग अभियान के दौरान जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के काकन ग्रामवासी स्व रमेश साह के पुत्र राहुल कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा वार्ड संख्या चार के निवासी राजो यादव के पुत्र नीतीश कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. जबकि इसी जगह से भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरीकोरी, वार्ड नंबर चार निवासी बबली साह के पुत्र देसी शराब कारोबारी रंजीत कुमार को नशे की हालत में 250 एमएल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इधर, जिले के चानन थाना क्षेत्र के बंशीपुर स्टेशन के पास सर्च अभियान के दौरान एक झाड़ी से 42 लीटर अवैध बीयर 84 केन में बरामद किया गया है. अज्ञात रूप से बरामद बीयर लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजने का कार्य जारी है.
नशे की हालत में हंगामा करते शराबी धराया, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को शराब पीकर हंगामा करते एक शराबी को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि बंशीपुर चांयटोला निवासी स्व श्याम लाल महतो के पुत्र फागू महतो को गुरुवार की रात शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त शराबी को हिरासत में लिया गया. वहीं अस्पताल लेकर मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. और रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है