गर्भवती की गला रेत कर हत्या
चानन थाना क्षेत्र के बिछवे गांव की घटना लखीसराय : शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में घर में घुस कर महिला की गला रेत तथा सिर को कुचल कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों व हत्यारे का पता नहीं चल सका है़ घर में मृतका रीना देवी (23) अपने पति उमेश […]
चानन थाना क्षेत्र के बिछवे गांव की घटना
लखीसराय : शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में घर में घुस कर महिला की गला रेत तथा सिर को कुचल कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों व हत्यारे का पता नहीं चल सका है़ घर में मृतका रीना देवी (23) अपने पति उमेश महतो के नाना भगवान महतो, नानी व अपनी सौतन के छह वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी़ उमेश महतो ने दो शादी कर रखी थी़ उसकी दोनों पत्नी मृतका रीना देवी व पहली पत्नी रीता देवी आपस में चचेरी बहन है और उरैन में उसका मायका है़
पहली पत्नी रीता देवी से उमेश महतो को दो पुत्र है जिसमें से बड़े बेटे छह वर्षीय राजू राज को उमेश अपने साथ बिछवे में रखता था़ उमेश पटना में प्राइवेट काम करता है़ गुरुवार को अपने खेत में रोपनी करा कर पटना चला गया था़
घटना के बाद नाना ससुर गायब
गांव वालों के अनुसार मृतका शुक्रवार की सुबह अपने सौतन के बेटे राजू राज को तैयार कर स्कूल भेजने के बाद आस पड़ोस की महिला के साथ हंसी ठिठोली कर अपने घर के अंदर चली गयी.
उसके बाद दोपहर में जब उमेश का पुत्र राजू राज घर पहुंचा तो वहां उसने रीना को मरा पाकर शोर मचाया़ इसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े और घर के अंदर एक कमरे में रीना को मरा देख इसकी सूचना चानन थाना पुलिस को दी़ घटना के बाद नाना ससुर भगवान महतो घर से गायब बताये जा रहे हैं.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खून लगा कुल्हाड़ी भी बरामद किया है़ पुलिस ने आशंका जतायी की हत्या कुल्हाड़ी से की गयी हो़ वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है़ ग्रामीणों के अनुसार उमेश का अपनी पहली पत्नी रीता के साथ कोर्ट में केस चल रहा है तथा वह छोटे बेटे के साथ अपने मायके में ही रह रही है़ इधर मृतका के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि वह छह माह की गर्भवती थी़
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है़ मृतका के पति को सूचित कर दिया गया है़ उसके पटना से आने पर पूछताछ की जायेगी.
राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष