बिहार : लखीसराय में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

लखीसराय : बिहार में लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि एक भी नक्सली के पकड़े जाने की अभी तक कोई खबर नहीं है. शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 12:48 PM

लखीसराय : बिहार में लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि एक भी नक्सली के पकड़े जाने की अभी तक कोई खबर नहीं है. शहीद जवान का नाम अजय मंडल है जो कि भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्च अभियान के दौरान घोघरघाटी में पुलिस की नक्सिलयों से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक जवान की गोली लगने से मौत हो गयी. शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. मुठभेड़ में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच काफी देर तक फायरिंग हुई. जानकारी के मुताबिक सर्च अभियान को और तेज कर दिया गया है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version