डाटा इंट्री ऑपरेटर व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

लखीसराय : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आहूत दो दिवसीय राष्ट्रीय रजिष्टर पुस्तिका में किये गये संशोधनों के डाटा इंट्री कार्य के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटरों व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया़ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रामाधार राम के अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड व नगर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सातों प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:32 AM

लखीसराय : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आहूत दो दिवसीय राष्ट्रीय रजिष्टर पुस्तिका में किये गये संशोधनों के डाटा इंट्री कार्य के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटरों व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया़ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रामाधार राम के अनुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड व नगर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सातों प्रखंड के चयनित जनगणना पर्यवेक्षकों व वेंडर से अधिकृत एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया गया.

इस दौरान जनगणना निदेशालय के प्रतिनिधि निरंजन कुमार व अनुप कुमार वर्मा के द्वारा एनपीआर अर्थात राष्ट्रीय जनसंख्या रजिष्टर पुस्तिका में किये गये संशोधनों व नये परिवारों के लिए भरे गये अनुसूचियों के डाटा इंट्री कार्य हेतु सेवा प्रदात्ता भेंडर द्वारा नियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटरों व पर्यवेक्षकों को इस बाबत आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस संशोधित सूची में प्रत्येक परिवार के आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर व उनके मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किया जायेगा़ विदित हो कि बीते वर्ष 2011 में जनगणना निदेशालय द्वारा कराये गये संशोधन कार्य संपन्न हो जाने के बाद अब इसे डाटा इंट्री कर प्रकाशित किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version