प्रशिक्षण को ले प्रकाशित हुआ कार्यक्रम

लखीसराय : जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के विभिन्न पदों पर नव निर्वाचित सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रकाशित कर दी गयी है़ डीएम सुनील कुमार ने पंचायती राज विभाग के पत्रांक 5079 दिनांक 29 जुलाई 2016 के आलोक में जिला परिषद, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच आदि सदस्यों के अलावे जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:32 AM

लखीसराय : जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के विभिन्न पदों पर नव निर्वाचित सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रकाशित कर दी गयी है़ डीएम सुनील कुमार ने पंचायती राज विभाग के पत्रांक 5079 दिनांक 29 जुलाई 2016 के आलोक में जिला परिषद, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच आदि सदस्यों के अलावे जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, उप प्रमुख का उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रकाशित कर दी है़

जिनमें जिप सदस्यों का सूर्यगढ़ को छोड़ कर शेष 6 प्रखंडों डीआरडीए के सभागार में एसएलटी व डीएलटी द्वारा पंचायती राज अधिनियम का उन्मुखी प्रशिक्षण होगा़ वहीं मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच का प्रशिक्षण 24 अगस्त से प्रखंड मुख्यालय में डीएलटी द्वारा दिया जायेगा़ प्रकाशित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिप सदस्यों का प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में 16, 17 व 19 अगस्त को, बड़हिया,

लखीसराय व पिपरिया प्रखंड के पंचायत समिति प्रतिनिधि का 20 से 23 अगस्त को डीआरडीए सभागार, सूर्यगढ़ा प्रखंड के पंसस प्रतिनिधि का 20 से 23 को सूर्यगढ़ा मुख्यालय में तथा चानन, रामगढ़ चौक व हलसी के पंसस जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 24,26 व 27 अगस्त को डीआरडीए सभागार में आयोजित होगा़

Next Article

Exit mobile version