लखीसराय : गत बैठक की संपुष्टि, कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार, केआरके उच्च विद्यालय का एकरारनामा विस्तारित करने, महिला थाना के समीप परती जमीन पर विवाह भवन व चहारदीवारी, जिला परिषद की परती जमीन पर प्रखंडवार बस पड़ाव, टैक्स पड़ाव व स्वावित्त पोषित दुकान बनवाने, मछली मार्केट को स्थानांतरित कर उसके ऊपर विवाह भवन निर्माण, केआरके हाइस्कूल के पीछे परती जमीन पर ऑटो पड़ाव बनाने
, जिला परिषद निरीक्षण भवन, डाक बंगला का साज-सज्जा व आवासीय भूमि पर मॉल, होटल आदि बनवाने के अलावे अन्यंत्र मुद्दों को लेकर जिला परिषद कार्यालय सभागार में आगामी 22 अगस्त को जिला परिषद के सभी निर्वाचित व पदेन सदस्यों की बैठक आहूत की गयी है. उपविकास आयुक्त रमेश कुमार के अनुसार बैठक की सफलता के लिए पत्रांक 154/16 जारी कर सभी सदस्यों को इसमें भाग लेने लिए आमंत्रित किया गया है.