स्वयं सेवकों की फिर से बहाली की मांग
लखीसराय. जिला 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य मो सरफराज आलम ने ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार से जिले में संचालित अक्षर आंचल योजना से हटाये गये 13 स्वयं सेवकों की पुर्न बहाली करवाने की मांग की़ जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तलब कर नियमानुकूल कार्रवाई […]
लखीसराय. जिला 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य मो सरफराज आलम ने ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार से जिले में संचालित अक्षर आंचल योजना से हटाये गये 13 स्वयं सेवकों की पुर्न बहाली करवाने की मांग की़ जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तलब कर नियमानुकूल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया़ दूसरी ओर मो आलम ने प्रभारी मंत्री से लखीसराय शहर के घनी आबादी वाले इंगलिश मुहल्ला में कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाने की भी गुजारिश की़