profilePicture

36 व्यापारियों पर हुई कारवाई

बीते वर्ष 2009 से अब तक कुल 52 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है़ लखीसराय : जिले भर में बीते तीन वर्षों के दौरान राशन व अन्य खाद्यान्न की कालाबाजारी करनेवाले कुल 36 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं व अन्य व्यापारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी है़ इन पर अक्सर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:12 AM
बीते वर्ष 2009 से अब तक कुल 52 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है़
लखीसराय : जिले भर में बीते तीन वर्षों के दौरान राशन व अन्य खाद्यान्न की कालाबाजारी करनेवाले कुल 36 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं व अन्य व्यापारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी है़ इन पर अक्सर चावल, गेहूं, केरोसिन, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कालाबाजारी करने का आरोप है़
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती के अनुसार इन मामलों को लेकर जिले की विभिन्न थाना पुलिस से संबंधित आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मुताबिक बीते वर्ष 2009 से अब तक कुल 52 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है़
रद्द किये गये पीडीएस लाईसेंस धारियों पर अनुज्ञापन पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के अलावे अनुज्ञप्ति शर्तो व माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने, त्याग पत्र देने, सात इसी एक्ट मुकदमा दर्ज होने व लंबी अवधि तक अवकाश पर रहने के प्रमाणिक आरोप भी दर्ज कराये गये हैं. डीएसओ ने बताया कि जिले भर में प्रधानमंत्री उज्जवला येजना के तहत लखीसराय जिले के शहरी व ग्रामीण सभी नौ गैस एजेंसियों के माध्यम से केवाइसी के कुल 7123 आवेदन प्राप्त हुए़
इसके आलोक में पीएमयूवाइ अंतर्गत जिले भर में कुल 1466 बीपीएल लाभुकों को घरेलू गैस कनेक्शन व एलपीजी स्टोव सेट सहित तमाम सामग्रियों को उपलब्ध करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्र लाभुकों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध नोटिस तामिला किये जाने की प्रक्रिया तेज गति से जारी है़ उन्होंने बताया कि एसइसीसी के तहत लाभुकों के आधार नंबर व मोबाइल नंबर की भी डाटा इंट्री की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपात्र लाभुकों के लिए एसइसीसी में कोई स्थान नहीं है़

Next Article

Exit mobile version