25 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित
टाल के दर्जनों बाढ़ से घिरे गांवों के 25 की आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इस गांव के लोगों खासकर महिला व बच्चों को बाजार, स्टेशन व प्रखंड मुख्यालय आना दूभर हो गया है. लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं. फदरपुर, नथनपुर के बीच ठेकेदार द्वार सड़क काट देने से […]
टाल के दर्जनों बाढ़ से घिरे गांवों के 25 की आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इस गांव के लोगों खासकर महिला व बच्चों को बाजार, स्टेशन व प्रखंड मुख्यालय आना दूभर हो गया है.
लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे हैं. फदरपुर, नथनपुर के बीच ठेकेदार द्वार सड़क काट देने से लोग छाती भर पानी में डूब कर बाजार आ रहे हैं.
बोले जिलाधिकारी : जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बडहिया प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्र पाली , सरौरा, कोठवा ,महरामचक, भानपुर, ऐजनीघाट, घीरा डांर के अलावे दियारा में खुटहा पूर्वी एवं पश्चिमी, मालपुर सहित अन्य गांवों में नाव की व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. ज्योंही बाढ की स्थिति भयावह होगी वैसे ही इन गांवों में आपदा प्रबंधन द्वारा राहत सामग्री भेज दी जायेगी.
टाल में स्वास्थ्य सुविधा नदारद
बाढ़ की चपेट में आये दर्जनों गांव में अभी तक कोई स्वास्थ्य टीम का दौरा नहीं हुआ है, न ही कोई दवा की व्यवस्था की गयी है जिससे लोग झोला छाप चिकित्सक पर निर्भर है.
गरमी के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है. पानी घरों में घुसने को है. यहां के 95 फीसदी लोग कृषि पर आधारित हैं. इनका मुख्य पेशा खेती एवं पशुपालन है लेकिन प्रखंड के किसान हर साल कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि के शिकार हो रहे हैं. इनकी हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है.