सुरक्षा तटबंध टूटा, 25 हजार की आबादी प्रभावित
सूर्यगढ़ा : रविवार पूर्वाह्न 12 बजे के बाद प्रखंड के ताजपुर पंचायत अंतर्गत रसुलपुर गांव में नवनिर्मित सुरक्षा तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी रसुलपुर एवं देवघरा गांव में फैल गया. उक्त क्षेत्र के दोनों गांव के अलावे मिल्की, सलारपुर आदि गांव के लोग भी बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं. सुरक्षा तटबंध टूटने […]
सूर्यगढ़ा : रविवार पूर्वाह्न 12 बजे के बाद प्रखंड के ताजपुर पंचायत अंतर्गत रसुलपुर गांव में नवनिर्मित सुरक्षा तटबंध टूट जाने से बाढ़ का पानी रसुलपुर एवं देवघरा गांव में फैल गया. उक्त क्षेत्र के दोनों गांव के अलावे मिल्की, सलारपुर आदि गांव के लोग भी बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं. सुरक्षा तटबंध टूटने से लगभग क्षेत्र की 25 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित रसुलपुर एवं देवघरा के लोगों ने मध्य विद्यालय रसुलपुर काली स्थान आदि जगहों पर शरण ले रखी है. एनएच के 80 के दोनों ओर मवेशी बांध कर रखा गया है.
आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक रसुलपुर में लगभग 35 लाख की लागत से मनरेगा योजना के तहत नवनिर्मित सुरक्षा तटबंध में लगभग एक माह से कटाव होने की सूचना थी. उक्त इलाके में प्रतिवर्ष बाढ़ आने के बाद हाल में ही पंचायत चुनाव के ठीक पूर्व तत्कालीन मुखिया प्रेमा कुमारी द्वारा सुरक्षा तटबंध का निर्माण कराया गया था. कार्य अभी भी अधूरा रहने एवं नदी के बढ़ते जलस्तर का दबाव नवनिर्मित बांध झेल नहीं पाया.
रविवार को नदी का पानी सुरक्षा तटबंध से ओवरफ्लो करने लगा. नवनिर्मित सुरक्षा तटबंध में वोल्डर सोलिंग नहीं होने की वजह से थोड़ी ही देर में नदी के तेज प्रवाह में सुरक्षा तटबंध टूट गया और बाढ़ का पानी तेजी से रसुलपुर एवं देवघरा सहित आसपास के क्षेत्रों में फैल गया. सुरक्षा तटबंध टूटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. क्षेत्रीय विधायक से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी हरकत में आये और दिनभर क्षेत्र का दौरा कर स्थिति की जानकारी लेते रहे.
