दो घंटे परिचालन बाधित हावड़ा-दिल्ली मार्ग . मालगाड़ी में गड़बडी

यात्रियों में मची रही अफरा-तफरी लखीसराय : झाझा से किऊल के रास्ते बिना ब्रेक जा रही एक मालगाड़ी का लखीसराय आउटर सिंग्नल के पास आइडीवीआर कपलिंग अचानक टूट जाने के चलते सोमवार को 42 बोगियों वाली मालगाड़ी लगभग दो घंटे तक किऊल-मोकामा रेलखंड पर खड़ी रही. इसके चलते हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 4:38 AM

यात्रियों में मची रही अफरा-तफरी

लखीसराय : झाझा से किऊल के रास्ते बिना ब्रेक जा रही एक मालगाड़ी का लखीसराय आउटर सिंग्नल के पास आइडीवीआर कपलिंग अचानक टूट जाने के चलते सोमवार को 42 बोगियों वाली मालगाड़ी लगभग दो घंटे तक किऊल-मोकामा रेलखंड पर खड़ी रही. इसके चलते हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर आधा दर्जन यात्री ट्रेनों का परिचालन भी दो घंटे तक ठप रहा. बाद में मंडल रेल के परिचालन पदाधिकारी के निर्देश पर पाइलट इंजन 70067 भेज कर टूटे हुए मालगाड़ी बोगी को दो भाग में बांट कर 34 लैगेज बोगी को किऊल जंकशन एवं आठ लैगेज बोगी को मनकठ्ठा रेलवे स्टेशन यार्ड के लिए रवाना किया गया.
पुन: लगभग 10:40 बजे से यत्र-तत्र रुकी विभिन्न ट्रेनों को अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार इस दौरान अप में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस, जमालपुर-गया पैसेंजर एवं डाउन में गरीब रथ को दो घंटे विलंब से चलाया गया.
इस दौरान खासकर किऊल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. तो कुछ देर के लिए टिकट बुकिंग काउंटर को भी बंद कर दिया गया. इस बीच अक्सर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन होने का इंतजार में पूछताछ कार्यालय एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय में भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version