प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर होगा राज्यव्यापी आंदोलन: मंगल पांडेय

लखीसराय : गुरुवार को जिला भाजपा एवं एनडीए की जारी महाधरना को तत्काल समाप्त करवाने के पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सूबे में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए की ओर से शीघ्र ही राज्यव्यापी आंदोलन चलाये जायेंगे. उन्होंने भ्रष्टाचारियों को सचेत करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:17 AM

लखीसराय : गुरुवार को जिला भाजपा एवं एनडीए की जारी महाधरना को तत्काल समाप्त करवाने के पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मीडिया कर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सूबे में प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए की ओर से शीघ्र ही राज्यव्यापी आंदोलन चलाये जायेंगे. उन्होंने भ्रष्टाचारियों को सचेत करते हुए सत्ता की मद में मदहोश नहीं होने की भी बात कही.

दूसरी ओर जिलाधिकारी द्वारा 72 घंटे के दौरान जनप्रतिनिधियों से बातचीत की पहल नहीं किये जाने एवं बड़हिया प्रखंड के सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना दिये जाने पर संबंधित व्यक्ति को धमकी देने को गंभीरता से लेते हुए मामले को गृह मंत्रालय तक ले जाने का संकेत दिया. कहा कि पदाधिकारी को एक निष्पक्ष लोकसेवक की भूमिका अदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिथिल जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी से जिले में जनकल्याण एवं समस्याओं का निबटारा संभव नहीं है. उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री पर भगौड़ा होने एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने प्रभारी मंत्री की संवेदनहीनता को जनहित के लिए खतरनाक एवं घातक बताया. कहा कि सरकार की नाकामियों को कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. भ्रष्ट अफसरशाह के खिलाफ भी राज्यव्यापी आंदोलन चलाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सूबे की अवसर राहत शिविरों में भोजन, दवा, दूध, नाव, संचार व्यवस्था, मेडिकल आदि के कोई बंदोबस्त नहीं है. श्री पांडेय ने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारियों को शीघ्र ही ईमानदारी के पाठ पढ़ायेंगे.

Next Article

Exit mobile version