पावरग्रिड का तार चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
धोरैया : धोरैया में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले पावरग्रिड की भारी मात्रा में तार व क्वाइल तस्करी कर ले जाते वक्त विभागीय अधिकारियों ने उसे दबोच लिया. राजस्थान का मजदूर पहले पावरग्रिड में काम करने के लिये प्रवेश किया और बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से इस तस्करी की घटना को […]
धोरैया : धोरैया में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले पावरग्रिड की भारी मात्रा में तार व क्वाइल तस्करी कर ले जाते वक्त विभागीय अधिकारियों ने उसे दबोच लिया. राजस्थान का मजदूर पहले पावरग्रिड में काम करने के लिये प्रवेश किया और बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से इस तस्करी की घटना को लगातार अंजाम दे रहा था.
विभागीय अधिकारी काफी दिनों से इस तस्करी को पकड़ने की योजना बना रहे थे. जिसमें उनलोगों को गुरुवार शाम सफलता मिली.गौरतलब है कि धोरैया में करोड़ों रुपये की लागत से उच्च शक्ति वाले पावरग्रिड का निर्माण हो रहा है. इसमें राजस्थान के कई मजदूर कार्यरत है. ये अन्तर्राज्यीय तस्कर है जो पहले मजदूरी करने के लिये ऐसे जगह में प्रवेश कर विश्वास जमाते हैं और धीरे धीरे यूनिट का महत्वपूर्ण समान एक एक कर बेचते हैं.
इसकी भनक यहां के वरीय पदाधिकारी को लगते ही वे लोग रंगेहाथ पकड़ने के फिराक में लगे थे. गुरूवार शाम पावर ग्रीड से भारी मात्रा में अंतर्राज्यीय तस्कर एक पिकअप वैन पर तार व क्वाइल लेकर पावरग्रिड से निकाल कर फरार हो गये. पावरग्रीड के अधिकारियों को सूचना मिलते ही वे लोग इस गिरोह को पकड़ने के लिये जाल बिछाये थे. गुरूवार शाम सूचना मिलते ही ग्रीड के अधिकारियों ने वैन का पीछा कर उसे धोरैया थाना क्षेत्र के समीप पकड़ा. पावर ग्रीड के अधिकारी वाहन के साथ दोनों मजदूर को पकड़कर धोरैया पावर ग्रीड लेकर आये. दोनों से पूछताछ की जा रही थी. इतना ही नहीं अबतक हुई चोरी का भी आकलन किया जा रहा है.