48 लीटर विदेशी शराब बरामद

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर रविवार को कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 स्थित पंजाबी मुहल्ला गली नंबर तीन से गुप्त सूचना के आधार पर स्व भगवान साव के घर पर छापेमारी कर उसके पुत्र विनोद साव को कुल 48 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:21 AM

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर रविवार को कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 स्थित पंजाबी मुहल्ला गली नंबर तीन से गुप्त सूचना के आधार पर स्व भगवान साव के घर पर छापेमारी कर उसके पुत्र विनोद साव को कुल 48 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनोद साव को एक-एक लीटर मात्रा वाली 24-24 बोतल, 9 एंपीरियल ब्लू एवं रॉयल स्टेग विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. संबंधित मामलों के सिलसिले में कवैया थाना कांड संख्या 459/16 दर्ज किया गया है.

एसपी ने बताया कि इस छापेमारी का नेतृत्व कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया. इनके अलावे इस एसआइटी दल में सहायक आरक्षी निरीक्षक लव कुमार सिंह, पीटीसी सुधाकर यादव, चालक संजीव कुमार सिंह अलावे पर्याप्त सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार, मुख्यालय डीएसपी डॉ कृष्ण कुमार सिंह समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version