नक्सलियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान

बिहार झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक जमुई व गिरिडीह एसपी सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी हुए शामिल सरौन : बिहार झारखंड सीमा से सटे चतरो सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को जमुई एवं झारखंड राज्य के गिरिडीह पुलिस के आला अधिकारीयों की एक समन्वय बैठक हुई़ जिसमें जमुई एवं गिरिडीह के एसपी सहित सीआरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:35 AM

बिहार झारखंड के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

जमुई व गिरिडीह एसपी सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी हुए शामिल
सरौन : बिहार झारखंड सीमा से सटे चतरो सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को जमुई एवं झारखंड राज्य के गिरिडीह पुलिस के आला अधिकारीयों की एक समन्वय बैठक हुई़ जिसमें जमुई एवं गिरिडीह के एसपी सहित सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में नक्सल मामलों पर चर्चा की गई़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बार्डर पर नक्सल समाप्ति के लिए दोनो राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच छापेमारी अभियान के दौरान एक दूसरे के सीमा क्षेत्र का उपयोग करने को लेकर भी बात-विचार किया. बैठक में चर्चा किया गया कि छापेमारी अभियान के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस एक दुसरे को सहयोग करेगी ताकि नक्सली इधर से उधर भागने में सफल नहीं हो पायें.
बैठक में आगामी महीनों में समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई तथा जमुई एवं गिरिडीह को नक्सलमुक्त जोन बनाने का संकल्प लिया गया़ बैठक में जमुई एसपी जयतकांत, एएसपी अभियान दिवाकर नारायण पांडेय,215 सीआरपीएफ कंपनी के कमांडेंट अमरेश कुमार, गिरिडीह एसपी अखिलेश बी बैरियर, एएसपी अभियान कुणाल, सीआरपीएफ सातवी बटालियन के कंमाडेंट प्रदीप सिंह कैले, देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version