जमुई : तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

शव के पास विलाप करते परिजन. चकाई/सरौन : प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत अंतर्गत गादी गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में नहाने गये दो चचेरी बहनों की डुबकर मौत हो गयी़ गादी निवासी शिवशंकर राय, अजय राय की 10-12 वर्ष की पुत्री अन्य बच्चों के साथ मंगलवार की सुबह गांव के पास दुबे मंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:36 AM

शव के पास विलाप करते परिजन.

चकाई/सरौन : प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत अंतर्गत गादी गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में नहाने गये दो चचेरी बहनों की डुबकर मौत हो गयी़ गादी निवासी शिवशंकर राय, अजय राय की 10-12 वर्ष की पुत्री अन्य बच्चों के साथ मंगलवार की सुबह गांव के पास दुबे मंडा तालाब में नहाने गयी थी.
जमुई : तालाब में…
जबकि उसके साथ रहे एक छोटा भाई तालाब के बाहर ही खड़ा रहा़ नहाने के दौरान दोनों बहन गहरे पानी में चली गयी. डूबने के दौरान दोनों बच्ची जोर-जोर से चिल्लाकर बचाने की गुहार लगा रही थी. लेकिन उन्हें समय रहते मदद नहीं मिल सकी और दोनों की डूब कर मौत हो गयी़
डर के मारे कुछ नहीं बोल पाया बच्चा
घटना के बाद तालाब के बाहर खड़ा बच्चा डर के मारे अपने घर भाग गया तथा चुपचाप रहा़ काफी देर बीत जाने के बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजन दोनों की खोजबीन करने लगे. परिजनों ने उक्त बच्चे से दोनों बहनों के बारे में पूछा तो डर के मारे बच्चा कुछ भी नहीं बोल पाया़ तभी शशंकित होते हुए परिजन दोनों को इधर-उधर ढूंढ़ने लगे. ढूंढ़ने के दौरान तालाब की और गये तो देखा की दोनों बच्ची का कपड़ा तालाब के किनारे पड़ा हुआ था.
लेकिन बच्चियां वहां पर नहीं थी. तब परिजनों ने तालाब में घुस कर खोजबीन की तो दोनों के शव को पानी से निकाला. मृत बच्चियों की पहचान गादी निवासी अंजनी कुमारी 12 वर्ष पिता शिवशंकर राय तथा वर्षा कुमारी 11 वर्ष पिता अजय राय के रूप में की गयी. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. हर कोई इस घटना से मर्माहत नजर आ रहे थे.
परांची पंचायत के
गादी गांव की घटना
चचेरी बहनें थी दोनों
परिजनों का था रो-रोकर बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version