एडीआरएम ने रुट रिले सस्टिम का लिया जाजया
एडीआरएम ने रुट रिले सिस्टम का लिया जाजया फोटो : 18 (निरीक्षण करते एडीआरएम अशोक प्रियदर्शी व अन्य)झाझा. दानापुर रेल मंडल सहायक प्रबंधक अशोक प्रियदर्शी शुक्रवार को झाझा पहुंचकर रुट रिले सिस्टम का प्रगति कार्य का जायजा लिया. दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से अपने विशेष सैलून से पहुंचे. एडीआरएम पश्चिमी छोर के अप लाइन में चल रहे […]
एडीआरएम ने रुट रिले सिस्टम का लिया जाजया फोटो : 18 (निरीक्षण करते एडीआरएम अशोक प्रियदर्शी व अन्य)झाझा. दानापुर रेल मंडल सहायक प्रबंधक अशोक प्रियदर्शी शुक्रवार को झाझा पहुंचकर रुट रिले सिस्टम का प्रगति कार्य का जायजा लिया. दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से अपने विशेष सैलून से पहुंचे. एडीआरएम पश्चिमी छोर के अप लाइन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया .अप लाइन पर लगभग पूरा हो चुके कार्यों की समीक्षा की तथा उस लाइन का परिचालन होने वाली स्थिति की भी जानकारी ली. बाद में पूर्वी छोर के अप लाइन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जब दूसरा अप लाइन बनकर तैयार है, तो चार सितंबर से अप की सभी गाड़ियां उसी पटरी से चलवाये ताकि प्लेटफाॅर्म पर की लाइन में कार्य किया जा सके. उन्होंने नये लगे सिगनल, लाइन लाइट के अलावा सभी ट्रेकों पर आसानी से परिचालन हो इसके लिए उपस्थित अधिकारियों से गहन विचार विमर्श भी किया. इस दौरान एसएम सोनेलाल सोरेन को निर्देश देते हुए एडीआरएम ने कहा कि डाउन परिचालन सिर्फ प्लेटफाॅर्म संख्या दो व अप परिचालन प्लेटफाॅर्म संख्या 4 के बगल बने नये ट्रेक पर चलाया जाय, ताकि शेष पटरियों का कार्य तेजी से हो सके. पुनः टाटा- दानापुर से अपने सैलून से दानापुर लौट गये. मौके पर दानापुर, किउल के कई अधिकारियों के अलावा आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा ,गोपाल सिंह के अलावा कई स्थानीय अधिकारी मौजूद थे .
