लखीसराय. जिले के सभी वर्ग के बाढ़पीड़ितों को क्षति का आकलन कर बैंक के माध्यम से उनके खाते में मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. उपरोक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि मकान व भोजन मद में 6 हजार रुपये, किसानों के फसल मुआवजा के लिए 68 सौ रुपये से 18 हजार रुपये तक सभी एपीएल एवं बीपीएल परिवार को जिला प्रशासन की ओर से भुगतान किया जायेगा.
पशुओं को पर्याप्त चारा एवं दवा के अलावा पशु क्षतिपूर्ति राशि भी मुहैया करायी जायेगी. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ आपदा में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों को जिला परिषद से प्रोत्साहन राशि मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए भी संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिये गये हैं. दूसरी ओर गुरुवार को प्रखंडवार मोबाइल मेडिकल टीम को भी पर्याप्त दवा के साथ बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में पीड़ितों की सेवा व उपचार के लिए भेजा गया है. इस आशय की जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष के निजी सचिव सतीश कुमार ने दी.