सांसद क्षेत्र के विकास को समर्पित

सांसद क्षेत्र के विकास को समर्पित जमुई. सांसद चिराग पासवान क्षेत्र के विकास को लेकर समर्पित है. सांसद छह सितंबर को दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक के साथ स्पेशल ट्रेन से जमुई, झाझा व गिद्धौर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. सांसद जमुई रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन घोषित करवा चुके हैं, लेकिन भारत सरकार द्वारा राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

सांसद क्षेत्र के विकास को समर्पित जमुई. सांसद चिराग पासवान क्षेत्र के विकास को लेकर समर्पित है. सांसद छह सितंबर को दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक के साथ स्पेशल ट्रेन से जमुई, झाझा व गिद्धौर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. सांसद जमुई रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन घोषित करवा चुके हैं, लेकिन भारत सरकार द्वारा राशि का आवंटन नहीं किये जाने के कारण इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. सांसद जमुई व झाझा रेलवे स्टेशन में ऊपरी पुल का चौड़ीकरण कराने, जमुई स्टेशन पर छह अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलवाने की मांग की है. उक्त बातों की जानकारी राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दी. उन्होंने बताया कि जमुई स्टेशन पर डीलक्स शौचालय तथा शीतल पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग दानापुर डीआरएम से की है, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है. सांसद के द्वारा कई बार जमुई में केंद्रीय विद्यालय खोलवाने के लिए जमीन की मांग की गयी है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया तो राजग द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version