युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जमुई . युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गीता मंडल के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष ने […]
युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका जमुई . युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गीता मंडल के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार विकास का झूठा ढोल पीट रही है और दूसरी ओर किसान तथा देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से जूझ रही है. इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में अनवरत वृद्धि की जा रही है. जिससे जनता पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अशोक राम, उमाशंकर प्रसाद, सुजीत कुमार, सरयुग यादव, भरत यादव, मुरारी राम, मोहित भगत, रवि कुमार, मंतोष कुमार सिन्हा, गणेश पासवान, साहेब मांझी,युगल किशोर राम आदि मौजूद थे.