मारपीट कर जुगाड़ गाड़ी की छिनतई
लखीसराय : शुक्रवार शाम लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग के खैरी गांव के समीप एक जुगाड़ गाड़ी के साथ मारपीट कर वाहन को छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति आज भी तेतरहट निवासी हिजन लहेरी के पुत्र मनोज लहेरी अपने वाहन पर ग्राहक का समान लाद कर अपने […]
लखीसराय : शुक्रवार शाम लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग के खैरी गांव के समीप एक जुगाड़ गाड़ी के साथ मारपीट कर वाहन को छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति आज भी तेतरहट निवासी हिजन लहेरी के पुत्र मनोज लहेरी अपने वाहन पर ग्राहक का समान लाद कर अपने गतंव्य की ओर जा रहे थे, की रास्ते में खैरी गांव के समीप उसके साथ कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने चालक मनोज को मारपीट कर जुगाड़ गाड़ी की छिनतई कर ली व घायल को सड़क किनारे फेंक चलते बने. वहीं मनोज के पिता हिजन लहेरी जो टमटम चालक है, वह अपने टमटम लेकर अपने घर तेतरहट की ओर जा रहा था कि रास्ते अपने पुत्र मनोज को गिरा पड़ा देखा.
जिसे वे वहां से उठाकर सदर अस्पताल लखीसराय इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस संबंध में थाना को सूचना दे दी गयी है. जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायललखीसराय. कवैया थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिससें एक पक्ष की ओर से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि एक हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार वार्ड 17 के गली नंबर तीन निवासी शंभु पंडित एवं सहदेव मोदी के बीच गली में जमीन छोड़ने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें सहदेव मोदी (55), उनकी पत्नी शारदा देवी (50) एवं तीन पुत्री क्रमश: बेबी देवी (20), पूजा कुमारी (16) एवं ज्योति कुमारी (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं चिकित्सकों ने पूजा कुमारी की स्थिति चिंताजनक देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल सहदेव मोदी ने बताया कि अक्सर शंभु पंडित द्वारा गली में जमीन छोड़ने के विवाद को को लेकर अक्सर तू-तू मैं-मैं हुआ करता था. वहीं शुक्रवार शाम शंभु पंडित लगभग 25 साथियों के साथ घर आ गये और पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट किया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.