जदयू का प्रखंड इकाई का चुनाव 4 से 8 सितंबर तक

जदयू का प्रखंड इकाई का चुनाव 4 से 8 सितंबर तक लखीसराय. जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण महतो ने प्रखंड इकाई का चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. चुनाव 4 से 8 सितंबर तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में होगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 सितंबर को चानन प्रखंड मुख्यालय द्वारा चयनित स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

जदयू का प्रखंड इकाई का चुनाव 4 से 8 सितंबर तक लखीसराय. जदयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण महतो ने प्रखंड इकाई का चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. चुनाव 4 से 8 सितंबर तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में होगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 सितंबर को चानन प्रखंड मुख्यालय द्वारा चयनित स्थल पर 11 बजे पूर्वाह‍्न से , 5 सितंबर को बड़हिया प्रखंड में , 6 सितंबर को लखीसराय प्रखंड, 7 सितंबर को रामगढ़ चौक एवं हलसी तथा 8 सिंतबर को सूर्यगढ़ा प्रखंड मे चुनाव संपन्न कराया जायेगा. सभी पंचायतों में चयनित सदस्यों , प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक को सूचना भेज दी गयी है.————-जिला मे बढ़ रहा महिलाओं पर अत्याचार: शोभा देवी लखीसराय. जिला जदयू महिला उपाध्यक्ष सह जेपी सेनानी महिला अध्यक्ष शोभा देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके और उनके पड़ोसी अनिल साव के बीच जमीन विवाद को लेकर एक मामला लखीसराय कोर्ट में लंबित है. वह न्यायालय का काफी सम्मान करती हैं और न्यायालय का जो फैसला होगा उसका पालन करेंगी. इसके बावजूद प्रतिवादी अनिल साव एवं उनकी पत्नी पूनम देवी समाचार पत्रों में अनाप शनाप बयान देती हैं. जिससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. जब न्यायालय में मामला लंबित है तो उनकी मानहानि करने का कोई जरूरत नहीं है. प्रतिवादी के भाई कवैया थाना एवं एसडीएम को गुमराह कर रहे हैं.———–पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारीलखीसराय. शुक्रवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के किसान भवन एवं मनरेगा भवन में अलग-अलग चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी चला. डीएलटी सुनील कुमार, संजू कुमारी , श्री निवास सिंह एवं जितेंद्र कुमार ने मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों एवं सरपंचों, उप सरपंचों एवं पंच सदस्यों को विस्तार पूर्वक उनके कर्तव्य, आम सभा, ग्राम सभा , मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, सरपंच को 42 धारा के क्रियान्वयन पर जानकारी दिया गया. साथ ही सरपंचों को बताया गया कि पंचायत में स्वच्छता बनाये रखने के लिए अगर कोई महिला पुरूष शौच के लिए बाहर जाता है तो 269 धारा के तहत कार्रवाई कर सकते हैं. प्रशिक्षण में पवन कुमार सिंह, राजीव कुमार, रोहन शर्मा, नवल ठाकुर आदि उपस्थित थे.————विधायक का बयान हास्यास्पद : रामानंद मंडल लखीसराय: जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत 23 अगस्त को प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन अनुश्रवण समिति की बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ विधायक विजय कुमार सिन्हा बदसलूकी करते हुए बैठक से निकल कर प्रभारी मंत्री के वाहन के आगे आकर बैठ गये. विधायक का बयान कितना हास्यास्पद है कि उन्होंने कहा कि वे 22 एवं 23 अगस्त को धरना कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी को आवेदित किया था. जबकि 23 अगस्त को अनुश्रवण समिति की बैठकमें वे स्वयं मौजूद थे. उस बैठक में बाढ़ पीड़ितों के सहायता को लेकर कार्यक्रम बन रहा था. जिसका उन्होंने बाहर निकल कर बैठक की उपेक्षा की. उन्होंने बताया कि जहां तक भ्रष्ट पदाधिकारी की बात करते हैं तो विधायक विधान सभा के सदन में भी इस बात को उठा सकते थे. मंत्री के गाड़ी के आगे बैठ कर भ्रष्ट पदाधिकारी की बात करना उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. इनको सुशील मोदी की तरह अखबार मे छपास की बीमारी लग गयी है. चाहे मंत्री के आगे या आधी पानी में नाव से गिर जाना हो. किसी प्रकार अखबार में नाम आना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version