नौ लोग बनायेंगे घर खुशखबरी. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारंभ
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारंभ नप क्षेत्र में शनिवार को हुआ. इस दौरान नगर परिषद की ओर से नौ लाभुकों को कार्यादेश मिला. लखीसराय : शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, नगर परिषद सभापति सुषमा देवी, उप सभापति अरविंद पासवान व वार्ड पार्षद बालगोविंद वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत संयुक्त […]
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शुभारंभ नप क्षेत्र में शनिवार को हुआ. इस दौरान नगर परिषद की ओर से नौ लाभुकों को कार्यादेश मिला.
लखीसराय : शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, नगर परिषद सभापति सुषमा देवी, उप सभापति अरविंद पासवान व वार्ड पार्षद बालगोविंद वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत संयुक्त रूप से नौ गरीब लाभुकों को कार्यादेश प्रदान किया. इसके अंतर्गत नगर परिषद वार्ड संख्या चार की बीबी फातिमा खातून, सात से सोनिया देवी, रिंकु देवी, आनंदी राम, वार्ड 13 से सुमा देवी, गीता देवी, संजू देवी एवं वार्ड संख्या 21 से उरप्रमिला देवी को कार्यादेश दिया गया. मौके पर सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक रणधीर कुमार सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे.
लाभुकों को चेक देते कार्यपालक पदाधिकारी, सभापति सुषमा देवी व अन्य.
प्रथम चरण में 145 गरीब बेघर लाभुकों का हुआ चयन
कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 500 के विरुद्ध प्रथम चरण में 145 गरीब बेघर लाभुकों का चयन किया गया है. इस योजना के तहत कार्यादेश प्रदान करने के बाद लाभुकों को प्रति आवास दो लाख रुपये किस्त वार दिये जायेंगे. प्रथम किस्त में 50 हजार, द्वितीय किस्त में एक लाख रुपये एवं अंतिम किस्त में 50 हजार रुपये कार्यों की प्रगति एवं पूर्णता के बाद लाभुकों को बैंक एकाउंट उपलब्ध करवाये जायेंगे.