25 साल बाद आया फैसला

23 मार्च 1991 को बम मार कर की थी हत्या ट्रेन से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद 13019 अप बाघ एक्स के जेनरल बोगी में रखा था लावारिस बैग बंगाल से मुंगेर ले जाया जा रहा था पिस्टल लखीसराय : किऊल जीआरपी ने सर्च अभियान के दौरान 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल डिब्बे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 6:38 AM

23 मार्च 1991 को बम मार कर की थी हत्या

ट्रेन से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद
13019 अप बाघ एक्स के जेनरल बोगी में रखा था लावारिस बैग
बंगाल से मुंगेर ले जाया जा रहा था पिस्टल
लखीसराय : किऊल जीआरपी ने सर्च अभियान के दौरान 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल डिब्बे से एक लावारिस पिठू बैग से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जीआरपी जवानों ने ट्रेनों के
ट्रेन से 20 अर्द्धनिर्मित…
नियमित सर्च अभियान के तहत बाघ एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बा में हुक से लटके एक पिठू बैग के बारे में आशंका होने पर इसके संबंध में पूछताछ प्रारंभ की. जब बैग के संबंध में किसी यात्री ने जानकारी नहीं होने की बात कही, तब बैग की जांच की गयी. बैग से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया.
उन्होंने अंदेशा जताया कि बरामद अर्द्धनिर्मित पिस्टल बंगाल से मुंगेर ले जाया जा रहा होगा. किऊल में जीआरपी जवानों की सक्रियता की वजह से आर्म्स तस्कर अपना बैग छोड़ कर फरार हो गया.
बरामद अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ थानाध्यक्ष अनिल कुमार.

Next Article

Exit mobile version