डीएम ने िकया स्कूलों का िनरीक्षण

एमडीएम पंजी से 23 बच्चे कम पाया गया तीन में से मात्र एक शिक्षक थे उपस्थित डीएम ने किया शिक्षक का सत्यापन, पाया अनुपस्थित चौथम : डीएम जय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लगमा व मध्य विद्यालय भरपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय भरपुरा में तीन शिक्षक की जगह एक शिक्षक उपस्थित थे, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:30 AM

एमडीएम पंजी से 23 बच्चे कम पाया गया

तीन में से मात्र एक शिक्षक थे उपस्थित
डीएम ने किया शिक्षक का सत्यापन, पाया अनुपस्थित
चौथम : डीएम जय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय लगमा व मध्य विद्यालय भरपुरा का निरीक्षण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय भरपुरा में तीन शिक्षक की जगह एक शिक्षक उपस्थित थे, जबकि भरपुरा के प्रधानाध्यापक विश्व प्रकाश सिंह भी अनुपस्थित थे. वहीं, विद्यालय में कुल बच्चों की उपस्थिति से मध्याह्न भोजन पंजी में दर्ज उपस्थिति के बीच 23 बच्चों का अंतर पाया गया. इधर, प्राथमिक विद्यालय लगमा में भी महज एक शिक्षक उपस्थित पाये गये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय हिन्द सिंह बीआरसी में उपस्थित होने की बात कही.
जिसके बाद डीएम बीआरसी में उक्त प्रधानाध्यापक की उपस्थिति का सत्यापन के लिए पहुंचे. दुर्भाग्यवश बीआरसी में भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाये गये. बीआरसी में बीइओ राम कुमार सिंह, बीआरपी हरि नंदन पासवान, लेखापाल कमल हाशमी, शिक्षिका संयुक्ता कुमारी, अरुण कुमार आदि अनुपस्थित थे. वहीं, डीएम द्वारा नि:शक्तता केंद्र की जांच किये जाने के दौरान वरुण सिंह, कृष्ण मोहन सिंह आदि अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने बीइओ सहित सात कर्मियों की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई करने की मंशा का इजहार किया. डीएम के द्वारा बीआरसी के सघन निरीक्षण के दौरान एक कमरे में पाठ्य पुस्तक के कई बंडल तथा बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर को बिखरे पड़े देख कर बिफरे और कहा कि जो पुस्तक बच्चे के पास होनी चाहिए थी वे स्टोर की शोभा बढ़ा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version