दो ट्रैक्टरों के बीच टक्कर एक चालक की मौत

लाखोचक गांव व ब्रह्मणी स्थान के बीच हुई घटना पुलिस घटना की जानकारी से कर रही है इनकार चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव व ब्रह्मणी स्थान के बीच मंगलवार की अहले सुबह दो ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस घटना की की जानकारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:29 AM

लाखोचक गांव व ब्रह्मणी स्थान के बीच हुई घटना

पुलिस घटना की जानकारी से कर रही है इनकार
चानन : स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव व ब्रह्मणी स्थान के बीच मंगलवार की अहले सुबह दो ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस घटना की की जानकारी से इनकार कर रही है़ मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर अवैध बालू उत्खनन के दौरान प्रयोग में लाये जा रहे थे. इस वजह से बालू माफियाओं ने चालक के शव तथा दोनों ट्रैक्टर को घटनास्थल से हटा दिया. पुलिस भी इस दिशा में शिथिलता बरत रही है़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह चानन थाना क्षेत्र के बसमितयां गांव निवासी ओजिर यादव केे ट्रैक्टर से गांव का ही श्रीमोदी का पुत्र पंकज कुमार(25 वर्ष) बालू लाने किऊल नदी की ओर जा रहा था़
इसी दौरान लाखोचक व ब्रह्मणी स्थान के बीच तीखे मोड़ पर किऊल नदी से बालू लेकर लौट रहे निस्ता गांव के ट्रैक्टर के साथ उसकी आमने सामने की टक्कर हो गयी. इसमें पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में दूसरे ट्रैक्टर चालक के भी घायल होने की सूचना है़ सूत्रों के अनुसार दूसरे ट्रैक्टर का मालिक निस्ता गांव का रहने वाला है और वह बसमिया गांव निवासी मतल यादव का दामाद है. दुर्घटना की जानकारी होते ही बालू माफिया से जुड़े लोग आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर, मृतक व घायल को लेकर घटनास्थल से फरार हो गये. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने ऐसी घटना की जानकारी से इनकार किया़ हालांकि उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की सूचना है तो पुलिस जांच करेगी़

Next Article

Exit mobile version