खुशखबरी. मेसर्स एक्सेल कंपनी से नप लखीसराय ने किया करार
Advertisement
अब रोशनी से जगमग होगा शहर
खुशखबरी. मेसर्स एक्सेल कंपनी से नप लखीसराय ने किया करार नप क्षेत्र में छह स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगाया जायेगा. इसके लिए मेसर्स एक्सेल कंपनी से करार किया गया है़ दशहरा पर्व से पहले काम पूरा हो जाने की बात नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कही. लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र में नप कुल […]
नप क्षेत्र में छह स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगाया जायेगा. इसके लिए मेसर्स एक्सेल कंपनी से करार किया गया है़ दशहरा पर्व से पहले काम पूरा हो जाने की बात नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कही.
लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र में नप कुल छह स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगायेगा. इसके लिए जगह-जगह मीनार पोल भी रख दिया गया है़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि नप क्षेत्र में कुल छह स्थानों पर हाइ मास्ट लाइट लगवाने के लिए मेसर्स एक्सेल कंपनी से करार किया गया है़ करार के अनुसार फिलहाल थाना चौक, बस स्टैंड, टाउन हॉल में हाइ मास्ट लाइट लगाने के लिए मीनार पोल मंगा लिया गया है़
इसके बाद तीन अन्य स्थानों कवैया, पचना रोड व एक अन्य स्थान पर हाइ मास्ट लाइट लगाकर दशहरा पर्व से पूर्व शहर को दुधिया रोशनी उपलब्ध करा दी जायेगी़ उन्होंने बताया कि नगर परिषद को चकाचक रोशनी उपलब्ध कराने के लिए कई अन्य स्थानों पर भी हाइ मास्ट लाइट लगवाये जायेंगे़ उन्होंने कहा कि हाइ मास्ट लाइट का पायलिंग वर्क फाइनल होते ही बिजली विभाग से कनेक्शन लगवा दिया जायेगा.
वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि लखीसराय नगर परिषद से हाइ मास्ट लाइट कनेक्शन के लिए प्रस्ताव आते ही स्वीकृत कर बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति मामलों में बिजली कार्य प्रमंडल लखीसराय की ओर से बिना विलंब किये काम किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement