मंगलवार की रात चला अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ अभियान
Advertisement
अवैध बालू लदे दो ट्रकों के साथ चालक हुआ गिरफ्तार
मंगलवार की रात चला अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ अभियान लखीसराय : जिले के चानन थाना क्षेत्र में किऊल नदी से अवैध बालू उत्खनन व तस्करी की शिकायत के बाद मंगलवार की रात एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में टाऊन थाना क्षेत्र के खगौर में सर्च अभियान चलाकर चानन थाना क्षेत्र से बालू लाद कर […]
लखीसराय : जिले के चानन थाना क्षेत्र में किऊल नदी से अवैध बालू उत्खनन व तस्करी की शिकायत के बाद मंगलवार की रात एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में टाऊन थाना क्षेत्र के खगौर में सर्च अभियान चलाकर चानन थाना क्षेत्र से बालू लाद कर ला रहे दो ट्रक को चालक सहित पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान टाऊन थानाध्यक्ष राजेश रंजन एवं थाना के पुलिस जवान साथ मे थे.बालू लदा ट्रक जब्ती के संबंध में टाऊन थानाध्यक्ष श्री रंजन ने बताया कि इस संबंध में टाऊन थाना में कांड संख्या 475/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके तहत ट्रक संख्या बीआर01 जीएच 1049 के साथ उसके चालक धीरज कुमार तथा ट्रक संख्या जेएच 10 डी 9255 को चालक विकास कुमार को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है.
यहां बताते चलें कि मंगलवार को चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक के पास अवैध बालू उत्खनन के इस्तेमाल में लाये जा रहे दो ट्रैक्टर की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी थी . जिसके बाद बालू माफिया से जुड़े लोगों ने आनन फानन में चालक के शव को गायब कर दिया और दोनों ट्रैक्टरो को भी छिपाने का काम किया था. इस संबंध में चानन थाना ने इस तरह की जानकारी से साफ इंकार कर दिया था. जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस और बालू माफियाओं की गठजोड़ की चर्चाएं उड़ने लगी. मंगलवार की रात एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के बाद लोग पुलिसिया कार्रवाई की सराहना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement