हरेक गांव में बनायें संगठन

लखीसराय : बुधवार को नया बाजार स्थित सरयुग होटल के सभागार में लोजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान उर्फ धूरी पासवान ने किया. मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कुमार चौधरी, क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी, प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:54 AM

लखीसराय : बुधवार को नया बाजार स्थित सरयुग होटल के सभागार में लोजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान उर्फ धूरी पासवान ने किया. मुख्य अतिथि लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कुमार चौधरी, क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी, प्रदेश महासचिव बीरेश्वर सिंह उपस्थित थे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन को गांव गांव तक बनायें, जिससे पार्टी संगठन की जड़े मजबूत हों. उन्होंने उड़ी की घटना पर कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को अलग थलग करने की मुहिम तेज कर दी है.

दूसरे देशों से समर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री आतंकवाद से समझौता नहीं कर सकते हैं. वहीं राष्ट्रीय महासचिव श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रखंड, पंचायत, गांव एवं सभी प्रकोष्ठों का संगठन मजबूत करें और सभी का संगठन की सूची आगामी 22 नवंबर तक प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें. लोजपा कार्यकर्ता की समस्या का निष्पादन सांसद वीणा देवी के द्वारा किया जायेगा. सांसद वीणा देवी ने हर हाल में क्षेत्र का विकास करने की बात कही.
सम्मेलन में पारस पासवान, जिला दलित सेना अध्यक्ष बबलू पासवान, प्रवल कुमार पासवान, गौतम कुमार, गोरेलाल पासवान, राजू पासवान, रूबी देवी, जॉन मिल्टन पासवान, विमला कुमारी, अमित कुमार चिक्कू, सुदामा सिंह, प्रभात कुमार, अनिल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version