लखीसराय कोर्ट परिसर में खुला फ्रंट कार्यालय
फ्रंट कार्यालय आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को उपलब्ध करायेगा मुफ्त विधिक सहायता लखीसराय : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय लखीसराय के प्रांगण में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक ने फ्रंट कार्यालय का उद्घाटन किया. जिला विधिक सेवा […]
फ्रंट कार्यालय आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को उपलब्ध करायेगा मुफ्त विधिक सहायता
लखीसराय : शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय लखीसराय के प्रांगण में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक ने फ्रंट कार्यालय का उद्घाटन किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे तृतीय त्रिभुवन नाथ ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में फ्रंट कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से अक्षम एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को नि:शुल्क सलाह एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि न्याय पाने का अधिकार सभी को है, इसलिए फ्रंट कार्यालय खोला गया है.
फ्रंट कार्यालय में प्रतिदिन एक रिटेनर अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे. जो आवश्यकतानुसार जरूरतमंद लोगों को कानूनी सलाह देंगे. साथ-साथ प्राधिकार पैनल अधिवक्ताओं द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय त्रिभुवन नाथ, परिवार न्यायालय लखीसराय के प्रधान न्यायाधीश ज्योतिंद्र नाथ सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय उमाशंकर, अधिवक्ता कुमारी बबीता, रोहिणी दास, रजनीश कुमार के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सभी पैनल अधिवक्ता, प्रखंडों के लिगल क्लिनिक प्रभारी एवं रिटेनर अधिवक्ता उपस्थित थे.