नप क्षेत्र के पांच लोगों को मिला मकान बनाने का कार्यादेश
लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की देखरेख में शनिवार को सबके लिए आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के पांच गरीब लाभुकों को मकान बनाने के लिए कार्यादेश दिया गया़ कार्यादेश पाने वाले लाभुकों में वार्ड नंबर सात की उमा देवी, गायत्री देवी, गौरी देवी वार्ड नंबर 12 की ललिता देवी […]
लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक की देखरेख में शनिवार को सबके लिए आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के पांच गरीब लाभुकों को मकान बनाने के लिए कार्यादेश दिया गया़ कार्यादेश पाने वाले लाभुकों में वार्ड नंबर सात की उमा देवी, गायत्री देवी, गौरी देवी वार्ड नंबर 12 की ललिता देवी एवं तेतरी देवी शामिल हैं. कार्यादेश देने के दौरान नगर उपसभापति अरविंद पासवान, वार्ड पार्षद बालकृष्ण वर्मा, सुनील कुमार, नगर प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे़