डिक्की से साढ़े सात लाख की चोरी

अपराध. बड़हिया के लोहिया चौक की घटना, पुलिस कर रही जांच चोरों ने शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप बाइक की डिक्की से साढ़े सात लाख रुपये की चोरी कर ली. शुक्रवार को आदर्श लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुमार ने बैंक से रुपये निकाले थे. शनिवार को वे रुपये लेकर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 2:59 AM

अपराध. बड़हिया के लोहिया चौक की घटना, पुलिस कर रही जांच

चोरों ने शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप बाइक की डिक्की से साढ़े सात लाख रुपये की चोरी कर ली. शुक्रवार को आदर्श लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुमार ने बैंक से रुपये निकाले थे. शनिवार को वे रुपये लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान घटना हुई.
लखीसराय : शनिवार को बड़हिया थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप चाेरों ने आदर्श लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुमार की बाइक की डिक्की का ताला तोड़ कर उसमें रखे साढ़े सात लाख रुपये की चोरी कर ली़
इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पंकज कुमार ने शुक्रवार को ही उक्त राशि की निकासी स्थानीय एसबीआइ की शाखा से की थी और शनिवार को उसे लेकर अपने घर आदर्श लक्ष्मीपुर जा रहे थे़ इस बीच लोहिया चौक पर अपनी बाइक को खड़ी कर अपने किसी काम से निकटतम पोस्टऑफिस गये हुए थे़
पोस्टऑफिस से लौटने पर देखा की बाइक की डिक्की खुली है और उसमें रखा साढ़े सात लाख रुपया गायब है. घटना के बाद पंकज ने थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version