प्लेटफॉर्म पर हुआ पुत्र का जन्म
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह 4:30 बजे किऊल रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नं 2 पर समस्तीपुर जिला निवासी सिंहपुर दिघवारा निवासी सुशील राम की पत्नी अनिता देवी को पुत्र पैदा हुआ है. प्रसूति के दौरान किऊल रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट कुंमारिया मांझी एवं कई पार्सल सहायक भी मौजूद थे. विदित हो कि सुशील राम […]
लखीसराय : गुरुवार की अहले सुबह 4:30 बजे किऊल रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नं 2 पर समस्तीपुर जिला निवासी सिंहपुर दिघवारा निवासी सुशील राम की पत्नी अनिता देवी को पुत्र पैदा हुआ है. प्रसूति के दौरान किऊल रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट कुंमारिया मांझी एवं कई पार्सल सहायक भी मौजूद थे. विदित हो कि सुशील राम कोटल पोखर से अपने परिवार के साथ समस्तीपुर जा रहे थे. रास्ते में प्रसूति दर्द प्रारंभ हो गया.