नक्सलियों ने आदिवासी युवकों को बेरहमी से पीटा

धरहरा : प्रखंड के पहाड़ी व जंगली इलाकों के गांवों में नक्सलियों ने बुधवार की देर शाम दर्जनों आदिवासी युवकों की जम कर पिटाई की. लेकिन कोई भी पीड़ित अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है. इस कारण मामला पुलिस के पास भी नहीं पहुंच सका. प्राप्त समाचार के अनुसार, बुधवार की देर शाम प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:49 AM

धरहरा : प्रखंड के पहाड़ी व जंगली इलाकों के गांवों में नक्सलियों ने बुधवार की देर शाम दर्जनों आदिवासी युवकों की जम कर पिटाई की. लेकिन कोई भी पीड़ित अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है. इस कारण मामला पुलिस के पास भी नहीं पहुंच सका.

प्राप्त समाचार के अनुसार, बुधवार की देर शाम प्रखंड के सीमावर्ती बंगाली बांध, लठिया कोरासी सहित अन्य गांवों में 20 से 30 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने प्रवेश किया. गांव में जो भी आदिवासी युवक दिखे उसकी जम कर पिटाई की. भय के कारण ग्रामीण जहां कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं खुफिया विभाग ने नक्सलियों द्वारा की गयी कार्रवाई एवं संभावित खतरों के संबंध में जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो विगत माह लठिया कोड़ासी में पिछले दिनों नक्सलियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई से काफी आक्रोशित हैं
और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. उड़ीसा, झारखंड छत्तीसगढ़, पैसरा, जमुई, खड़गपुर से आये हथियारबंद दस्ता का नेतृत्व हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में खुदीवन, लहसोरवा, बंगाली बांध, लठिया कोड़ासी, बड़ी आसन सहित अन्य जंगली इलाकों में कैंप लगा कर नक्सली संगठन में आदिवासी महिलाओं व अतिपिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को जोड़ रहे हैं.
संगठन में जुड़े लोग अपने गांव में नक्सलियों को खाना-पीना मुहैया तो कराते ही हैं साथ ही पुलिस प्रशासन की गतिविधियों की भी खबर देते हैं. प्रखंड के जंगली इलाकों के ग्रमीण के चेहरे पर नक्लसियों का खौफ साफ दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version