अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

सिकंदरा : सिकंदरा-लछुआड़ मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के मिशन चौक के समीप शुक्रवार को एक बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकड़ा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बिछवे निवासी दामोदर यादव का पुत्र अजय यादव मोटरसाइकिल से लछुआड़ होते हुए सिकंदरा आ रहा था.इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 6:49 AM
सिकंदरा : सिकंदरा-लछुआड़ मुख्य मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के मिशन चौक के समीप शुक्रवार को एक बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकड़ा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बिछवे निवासी दामोदर यादव का पुत्र अजय यादव मोटरसाइकिल से लछुआड़ होते हुए सिकंदरा आ रहा था.इसी दौरान मिशन चौक के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ताड़ के पेड़ से टकरा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक राजेश ठाकुर ने घायल अजय यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को लेकर भर्ती कराया.
जहां से उसे गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया.घायल की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया.पटना ले जाने के दौरान चेवाड़ा के समीप उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लछुआड़ जमुई-मुख्य मार्ग को हुसैनीगंज गांव के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ विकास कुमार,थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने मौके पर पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक सुपुर्द कर जाम हटवाया.
मौके पर पंचायत के मुखिया कृष्णदेव दास ने परिजनों को कबीर अंत्योष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया.इस दौरान पदाधिकारियों के परिजनों को अन्य लाभ भी जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version