रोज लगता है जाम

बीच सड़क पर वाहनों के लगाये जाने से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं कई बार तो सड़क पर खड़ी ट्रक से सामान को उतारा जाता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लखीसराय : शहर में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हो रहा है़ यहां एक तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:58 AM

बीच सड़क पर वाहनों के लगाये जाने से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं कई बार तो सड़क पर खड़ी ट्रक से सामान को उतारा जाता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

लखीसराय : शहर में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल हो रहा है़ यहां एक तरफ लोग ऑटो चालकों व बस चालकों की मनमानी से परेशान रहते हैं तो दूसरी तरफ व्यवसायियों द्वारा दिन में ही जबरन माल लदे ट्रकों को शहर में प्रवेश करा कर उसे माल लोडिंग व अनलोडिंग कराये जाने से परेशान हैं. इसके वजह से प्रतिदिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है़

प्रशासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस को पदस्थापित किये जाने के बावजूद यहां के व्यापारियों एवं वाहन चालकों की मनमानी की वजह से शहर के मुख्य सड़क पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ शहर में सुबह 06 बजे से रात 09 बजे तक नो इंट्री लगाये जाने के बावजूद शहर में दिन में ट्रक लगाकर सामान अनलोडिंग किया जाता है़

जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ खासकर नया बाजार क्षेत्र में स्थिति काफी विकट हो जाती है़ नया बाजार क्षेत्र के कवैया मोड़, दालपट्टी, आरलाल कॉलेज मोड़ आदि जगहों पर दिन में भी ट्रकों के लोडिंग-अनलोडिंग करते आराम से देखा जा सकता है़ इस दौरान वाहनों के जाम लगने की वजह से वहां पर वाहन चालकों के साथ नोंक-झोंक विवाद भी बढ़ जाता है़ जिससे कभी-कभी मारपीट की नौबत भी आ जाती है़

शहर के मुख्य सड़क के अलावे नया बाजार क्षेत्र के पचना रोड पर भी कमोबेश यही स्थिति देखी जाती है़

शहर के यातायात प्रभारी अवर निरीक्षक विनोद ठाकुर ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा जाम की स्थिति पुरानी बाजार क्षेत्र के महावीर स्थान से लेकर नया बाजार क्षेत्र के पचना रोड मोड़ तक रोड के संकरा होने के कारण रहती है़ जहां पर बल की तैनाती विशेष रूप से की जाती है़

नया बाजार क्षेत्र में जमुई मोड़ के रास्ते वाहनों को लोकर लोडिंग व अनलोडिंग को स्वीकार करते हुए कहा कि इस दिशा में बार-बार चेतावनी भी दी जाती है और वाहनों को हटाया भी जाता है़ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके पास 20 अतिरिक्त बल दिया गया है, जिसे सोमवार से ड्यूटी पर लगाया जायेगा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version