2160 बोतल विदेशी शराब बरामद

सोनो: झारखंड के धनबाद से पटना ले जायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पैलवाजन के पास पकड़ा. पकड़े गये ट्रक से पुलिस ने रॉयल स्टैग व ब्लैंडर प्राइड व्हिस्की के 180 कार्टून में रखे लगभग 2160 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. शराब के ये कार्टून ट्रक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

सोनो: झारखंड के धनबाद से पटना ले जायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पैलवाजन के पास पकड़ा. पकड़े गये ट्रक से पुलिस ने रॉयल स्टैग व ब्लैंडर प्राइड व्हिस्की के 180 कार्टून में रखे लगभग 2160 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. शराब के ये कार्टून ट्रक के अंदर बने गुप्तखाना में छुपा कर रखे गये थे. सोनो पुलिस द्वारा पकड़े गये शराब के दर्जनों खेप में यह सबसे बड़ा खेप है जिसमें इतनी अधिक मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा शराब व ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. गुप्तखाना में छुपायी गयी थी शराबउन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब धनबाद इलाके से पटना की ओर ले जायी जा रही है.

सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसआइ राकेश कुमार सिंह व बीएमपी जवानों को लेकर सोमवार की सुबह ट्रक को पकड़ने के लिए बटिया घाटी में ट्रक का इंतजार करने लगे. जिस ट्रक का उन्हें इंतजार था उसे देखते ही पुलिस ने उसे रोकना चाहा परंतु चालक वाहन को तीव्र गति से ले भागा. पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा किया गया. लगातार पुलिस द्वारा पीछा किये जाने से घबराया चालक सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पैनवाजन के पास सड़क किनारे खाली जमीन पर वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने जब ट्रक की छानबीन की तो ट्रक को खाली पाया. उन्हें इस बात पर आश्चर्य हो रहा था कि आखिर चालक ने शराब कहां फेंक दिया.

जब थानाध्यक्ष ने ट्रक की बारीकी से जांच की तो वे यह देखकर अचंभित रह गये कि ट्रक के भीतर नीचे व केबिन के पास गुप्तखाना बना है. जब गुप्तखाना में लगे चदरा को खोला गया तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब के कार्टून देखकर पुलिस की आंखे फटी रह गयी. थाना में ट्रक को लाकर उसके गुप्तखाना को मिस्त्री से खुलवाया गया व शराब के कार्टून निकाले गये. रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल वाले बोतल के कुल 175 कार्टून व ब्लेंडर प्राइड ब्रांड के 750 एमएल वाले बोतल के 5 कार्टून बरामद हुए.

दरअसल एस मोडल का छह चक्का वाला यह ट्रक शराब की तस्करी के लिए ही प्रयुक्त होता था. ट्रक के केबिन में मिले कुछ कागजातों के आधार पर पुलिस यह खंगालने में जुट गयी है कि जब्त ट्रक किसका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस ट्रक द्वारा बड़ी चतुराई से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version