ट्रेन के चपेट में आने से दो युवक की मौत
बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन से महज दो-तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित देवाचक हाल्ट के पास सोमवार सुबह ट्रेन के चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान मलयपुर मसौधिया निवासी तीस वर्षीय बनारसी मांझी,पैंतीस वर्षीय अजय मांझी के रुप में किया गया है.जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन […]
बरहट : दानापुर मंडल अंतर्गत जमुई रेलवे स्टेशन से महज दो-तीन किलोमीटर की दुरी पर स्थित देवाचक हाल्ट के पास सोमवार सुबह ट्रेन के चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गयी.मृतक की पहचान मलयपुर मसौधिया निवासी तीस वर्षीय बनारसी मांझी,पैंतीस वर्षीय अजय मांझी के रुप में किया गया है.जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने बताया कि स्टेशन मास्टर के द्वारा जानकारी देने के बाद उक्त लाश को देवाचक हॉल्ट से आगे पोल संख्या 395 /9/11 के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस यूडी कांड संख्या 50/16 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.