छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक अधेड़ ने मंगलवार की रात दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों व छात्रा द्वारा हो हल्ला करने के बाद गांव वालों ने अधेड़ की जमकर धुनाई की व उसे पुलिस के हवाले कर दिया. टाउन थानाध्यक्ष राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:37 AM

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक अधेड़ ने मंगलवार की रात दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों व छात्रा द्वारा हो हल्ला करने के बाद गांव वालों ने अधेड़ की जमकर धुनाई की व उसे पुलिस के हवाले कर दिया. टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर उसे 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को मनकठ्ठा स्टेशन के सटे रामनगर गांव में गांव के ही 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ उधन राम ने उस समय दुष्कर्म करने का प्रयास किया जब वह अपने घर में थी. उधन के द्वारा जोर जबरदस्ती किये जाने पर लड़की शोर मचाने लगी. इस पर परिजन व गांव वाले इकठ्ठा हो गये. ग्रामीणों द्वारा उक्त अधेड़ के साथ मारपीट की गयी, जिसके बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पचना रोड बैंक लूटकांड के आरोप में उधन राम दो-तीन दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया है.

Next Article

Exit mobile version