नाविकों के बीच किया नाव का वितरण
जिप अध्यक्ष के आवासीय परिसर में रखे 12 नावों को हरुहर नदी के लिए नाविकों को सौंपा गया नाविकों को नाव के रख रखाव की दी गयी जानकारी लखीसराय : बुधवार को जिप अध्यक्ष आवास में रखे आपदा प्रबंधन से प्राप्त नावों को नाविकों के बीच वितरण किया गया. इस संबंध में जिप अध्यक्ष रामशंकर […]
जिप अध्यक्ष के आवासीय परिसर में रखे 12 नावों को हरुहर नदी के लिए नाविकों को सौंपा गया
नाविकों को नाव के रख रखाव की दी गयी जानकारी
लखीसराय : बुधवार को जिप अध्यक्ष आवास में रखे आपदा प्रबंधन से प्राप्त नावों को नाविकों के बीच वितरण किया गया. इस संबंध में जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले को प्राप्त नावों में 12 नाव को उनके आवास पर रखा गया था. जिसे उपयोग करने के लिए सदर प्रखंड व पिपरिया प्रखंड के नाविकों के बीच वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि नाविकों को नाव की सुरक्षा व मरम्मती अपने खर्चे पर कर उपयोग करने के लिए दिया गया है.
साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रशासन को जरूरत पड़ने पर अविलंब उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने बताया कि मोहनपुर के नाविक नाव का उपयोग पथुआ व सदर प्रखंड के नाविक हरुहर नदी में नाव का परिचालन करेंगे. नाव का वितरण दिनेश साहनी, विलास साहनी, पंकज साहनी,रतन साहनी, रंजीत साहनी, नेपाली साहनी व राजू साहनी के बीच किया गया . जबकि मंगलवार को मोहनपुर के नाविकों के बीच नाव का वितरण किया गया.
शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा ऋण