जमीन विवाद में मारपीट पिता-पुत्र हुए घायल
लखीसराय/चानन : जिले के चानन थाना क्षेत्र के बरारे गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में दो पड़ोसी के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. […]
लखीसराय/चानन : जिले के चानन थाना क्षेत्र के बरारे गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में दो पड़ोसी के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि इन दोनों के बीच का जमीन विवाद न्यायालय में लंबित है. खेत में इस समय नारायण यादव द्वारा मिर्च लगाया गया है. जगन्नाथ यादव व उसके पुत्रों द्वारा सुबह में मिर्च का पेड़ उखाड़ा जाने लगा. इसका विरोध करने पर नारायण यादव व उसके पुत्र रमेश कुमार यादव के साथ मारपीट की गयी. घटना में नारायण का हाथ टूट गया और रमेश के सिर में गंभीर चोटें आयी है.